बिना निर्वाचन कार्ड के भी कर सकेंगे मतदान, जानिए कैसे
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
विधान सभा चुनाव 2022 में मतदाता बिना पहचान पत्र के भी मतदान कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 12 विकल्प दिए हैं। इसमें से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं। जनपद में तीन मार्च को मतदान होना है। इसमें 19 लाख 41हजार 979 मतदाता 57 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें से कुछ ऐसे मतदाता हैं जिनका मतदाता पहचान पत्र या तो नहीं मिला है या खो गया है। मतदान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र जरूरी है। लेकिन कुछ लोगों के पास यह दस्तावेज नहीं होने से उनके मतदान को लेकर लोगों में शंका है। लेकिन इन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, बैंकों- डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, राशन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र-राज्य सरकार-लोक उपक्रम-पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों द्वारा जारी किए गए फोटो सेवा पहचान पत्र , सांसदों- विधायकों-विधान परिषद सदस्यों द्वारा जारी किए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी)कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकते हैं। मतदान के समय कोई एक पहचान पत्र दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील